कुमाऊँ
फायर ब्रिगेड के जवानों ने बचायी नाले में फंसी गाय की जान
टनकपुर। शहर के घसियारा मंडी वार्ड नं:-09 टनकपुर के पास आज अचानक एक गाय गंदे नाले की दलदल में फंस गई। जिसकी सूचना मिलते ही फायर स्टेशन टनकपुर के जवानों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रस्सी व बल्लियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला गया।
फायर ब्रिगेड द्वारा किए गए इस रेस्क्यू कार्य की शहर के लोगो द्वारा जगह जगह तारीफ की जा रही है। फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम में एल.फायर मेन अर्जुन सिंह,डी.वी.आर.चरण सिंह, फायर मेन उमेश सिंह,फायर मेन मुकेश कुमार,फायर मेन हेम चन्द्र, फायर मेन त्रिभुवन प्रसाद,फायर मेन अजय मटियाल शामिल थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर