Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

दीपावली की रात देहरादून में 12 जगहों पर लगी आग, इधर-उधर दौड़ती दिखी दमकल विभाग की गाड़ियां

दमकल विभाग

देहरादून में दीपावली की रात रोशनी के साथ कई जगहों पर आगजनी की घटनाओं ने लोगों को दहला दिया। पटाखों और दीयों की चमक के बीच शहर के अलग-अलग हिस्सों में आग भड़कने की खबरें आई। कहीं घरों में तो कहीं दुकानों में आग लग गई। दमकल विभाग को पूरी रात आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी।

निरंजनपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत दीपावली की रात निरंजनपुर सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। जिसके करण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार आग दीपावली के मौके पर रॉकेट आकर गिरा था।

राकेट गिरने से लग थी मंडी में आग

बता दें कि सोमवार रात दिवाली के पर सब्जी मंडी के गेट नंबर 1 के पास एक दुकान की छत पर रखी अंडों की खाली क्रेट में एक रॉकेट आकर गिर गया। जिसके कारण अंडे की खाली क्रेट में आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि इस भीषण आग में किसी के हाथ होने की कोई खबर नहीं है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी ?

मामले को लेकर पटेल नगर के कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया है कि आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

देहरादून में 12 जगह लगी आग

नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि देहरादून में दीपावली की रात को 12 जगह आग लगी। जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। दुकान धर्मावाला, निरंजनपुर बिल्डिंग दुकान की छत पर रखे सामान में आग, कबाड़ की आग हरभज मेंहूवाला, कबाड़ की दुकान में आग, घर की आग सरस्वती बिहार नियर माता मंदिर, खाली प्लाट कबाड़ चंद्रबनी, कार में आग GMS रोड़, राजीव नगर घर में इलेक्ट्रिक फायर, पोली हाउस में आग नेहरू ग्राम,पेड़ में आग ओल्ड राज पुर रोड, पोल में बिजली की आग ओर कार की आग सरस्वती बिहार में आग लगी। इसके अलावा ऋषिकेश में श्यामपुर विनोद बिहार गली नंबर 8 में इलेक्ट्रिक मीटर में आग लगी है। FS यूनिट द्वारा घटनास्थल पहुंचकर विद्युत विच्छेद कराकर और CO2 के माध्यम से आग पूर्ण को बुझाया गया।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार का दिवाली धमाका!, कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का दिया तोहफा, बोनस का भी ऐलान

स्कूल में लगी आग

इस बीच, गुमानीवाला में एक पेड़ में आग लग गई। जीवन जागृति स्कूल, गुमानीवाला की चारदीवारी से सटे सड़क किनारे एक पेड़ में आग लग गई थी। एफएस यूनिट ने उच्च दाब वाली होज़ रील का उपयोग करके आग को पूरी तरह बुझा दिया। कोई हताहत नहीं हुआ।

पेट्रोल पंप के पास खाली प्लॉट में लगी आग

देहरादून रोड स्थित राजकुमार पेट्रोल पंप के पास एक खाली प्लॉट में आग लग गई। घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो पता चला कि आग दुर्गा मंदिर देहरादून रोड कॉलोनी के खाली प्लॉट संख्या 104 के कूड़े में लगी थी, जिसे एफएस यूनिट द्वारा हॉज रील के माध्यम से एमएफई पंपिंग का उपयोग करके पूरी तरह बुझा दिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

कबाड़ी की दुकान में लगी आग

देहरादून पिक्चर हॉल रामा पैलेस के पास एक कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। ऋषिकेश के देहरादून रोड स्थित कबाड़ी की दुकान में आग लग गई। एफएस यूनिट ने एमएफई से प्राप्त एक होज़पाइप की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा दिया। कोई हताहत नहीं हुआ।

कपड़ों की दुकान में लगी आग

इसके अलावा पप्पू लस्सी के पास एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग अनिल डांग के नजाकत साड़ी सेंटर के अंदरूनी हिस्से में लगी थी। एक बैकपैक सेट की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। आज कोई हताहत नहीं हुआ।

MIT कॉलेज ढालवाला के पास घर पर लगी आग

MIT कॉलेज ढालवाला के पास एक घर में आग लग गई। घटना टिहरी क्षेत्र में होने के कारण सूचना एफएस यूनिट नरेंद्र नगर के एलएफएम राजेंद्र शुक्ला के मोबाइल नंबर पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल तक किसी बड़े वाहन के पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। एलएफएम राजेंद्र शुक्ला ने ऋषिकेश फायर स्टेशन से एक मिनी हाई प्रेशर दमकल गाड़ी मंगवाई। एफएस ऋषिकेश यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि स्थानीय लोग आग बुझा रहे थे, जो पूरी तरह बुझ चुकी थी। आवश्यक निर्देश देने के बाद एफएस यूनिट घटनास्थल से वापस लौट आई। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें -  रामनगर - बिजरानी जोन आज से खुला, कॉर्बेट पार्क का सबसे लोकप्रिय जोन ढिकाला इस दिन खुलेगा

विस्थापित कॉलोनी के एक घर पर लगी आग

विस्थापित कॉलोनी इंदिरा नगर के एक घर में आग लग गई। एफएस यूनिट ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि आग इंदिरा नगर स्थित घर की छत पर पड़े खाली बक्सों और गत्ते के डिब्बों में लगी थी। एफएस यूनिट ने एमएफई से दो होज़ पाइप पंप करके आग को पूरी तरह बुझा दिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

वाहन में लगी आग

हरिपुर कला स्थित कालू सिद्ध मंदिर के पास एक वाहन में आग लग गई। एफएस यूनिट ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि हरिपुर कला स्थित कालू सिद्ध मंदिर के पास एक वाहन में आग लगी हुई थी, जिसे एफएस यूनिट हरिद्वार के कर्मचारी बुझाने का प्रयास कर रहे थे। एफसी यूनिट ऋषिकेश के संयुक्त प्रयासों से एमएफई से एक होज़ पाइप फैलाकर और पम्पिंग करके आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। वाहन में कोई व्यक्ति नहीं था और आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News