कुमाऊँ
उत्तराखंड के जंगलों में अभी भी नहीं बुझ पायी आग
उत्तराखंड के जंगलों में आग रुकने का नाम नहीं ले रही है और अभी भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। बता दे दो दिन पूर्व मुख्यालय के निकट देवता गांव में और एक दिन पूर्व शनिवार को हल्द्वानी रोड पर वेलुवाखान के पास वनाग्नि की घटनाएं हुई थीं।
बेलुवाखान के पास आग लगने से जलकर एक पेड़ सड़क पर आ गिरा था, इस कारण मार्ग पर एक घंटे यातायात भी बंद रहा था। अब रविवार को निकटवर्ती भूमियाधार व खूपी गांवों के पास और उधर भीमताल की प्रसिद्ध करकोटक पहाड़ी पर आग लगने की घटनाएं हुईं। करकोटक में वन विभाग के कर्मियों को यहां आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जबकि भूमियाधार-खूपी में वनाग्नि को बुझाने में अग्निशमन बल के चंदन राम आर्य, संदीप सिंह, भोपाल सिंह मेहता, उमेश कुमार, मनोज भट्ट, नीरज कुमार, मोहन सिंह, धीरेंद्र सिंह व रवींद्र कुमार आदि कर्मचारियों ने योगदान दिया। और इसी खबर के साथ हम आपको यह भी बता दे हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में भी खेड़ा के पास के जंगलों में भारी भीषण आग लग गई थी जिसके बाद गोला पार के जंगल आग में स्वाहा होते हुए दिखाई दिए.