Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पहले से बिके प्लॉट का फिर कर दिया सौदा, लाखों की धोखाधड़ी

आज के दौर में लूटपाट, ठगी यह सब एक साधारण बात हो गई है और लोग इस समय एक दूसरे की प्रॉपर्टी पर कब्जा जमाने का सिर्फ मौका ढूंढते रहते हैं।इसके साथ ही ठगी करने का प्रयास करते रहते हैं एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी का सामने आया है। यहां दो प्रॉपर्टी बेचने वालों ने गैस गोदाम रोड पर स्थित एक प्लॉट 6.20 लाख में एक के नाम कर दिया। बाद में मालूम हुआ कि प्लॉट पहले से ही किसी को बेचा जा चुका है। अब आरोपितों ने आधी रकम लौटाने के बाद बाकी रुपए वापस करने से मना कर दिया है। जिसके बाद केस पुलिस तक पहुंचा है।

दरअसल शुक्रवार को मकान नंबर 513 सेक्टर 2 पॉकेट 00 रोहिणी अवंतिका मार्केट दिल्ली निवासी ममता ध्यानी पत्नी पवन ध्यानी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर के हवाले से महिला ने बताया कि हाल में उन्होंने हल्द्वानी में प्लॉट देखना शुरू किया था। जिसे वे खरीदना चाहते थे। इतने में उनकी मुलाकात आनंद डसीला निवासी कौशल कॉलोनी, जगदम्बा नगर और कुबेर कार्की निवासी जवाहर ज्योति दमुवादूंगा से हुई।दोनों प्रॉपर्टी कारोबारियों ने ममता को एक प्लॉट दिखाया जो कि गैस गोदाम रोड पर स्थित था। कुबेर ने इस प्लॉट को उसकी पत्नी दीपा के नाम पर होना बताया। अब प्लॉट पसंद आया तो सात दिसंबर को सौदा हो गया।

जानकारी के अनुसार सौदे की बात 29.98 लाख रुपए में तय हुई। इस राशि को ममता द्वारा किश्त में देना तय हुआ।अब इसके बाद किस्तों में कारोबारियों के पास कुल 6.20 लाख रुपए पहुंच भी गए। लेकिन असली खेल इसके बाद ही हुआ। हुआ ये कि 28 दिसंबर को ममता व पवन प्लॉट की रजिस्ट्री कराने हेतु तहसील में जा पहुंचे। वहां जब प्लॉट के बारे में बताया तो कुछ ऐसा मालूम हुआ कि दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।दरअसल तहसील में पता चला कि दीपा यह प्लॉट 2016 में ही किसी अन्य को बेच चुकी है।

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश

बहरहाल मामला खुलने के बाद कारोबारियों ने 3.20 लाख लौटा दिए लेकिन बाकी के रुपयों को निकलवाने के लिए ममता व पवन ने पुलिस से गुहार लगाई है। बता दें कि दोनों कारोबारियों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News