कुमाऊँ
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में ब्लैक फंगस का पहला मामला
पिथौरागढ। जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ विभाग का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति को फंगस का टीका लगाने के बाद हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। पीड़ित व्यक्ति को चार दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन से उसके गाल में सूजन आ रही थी। जिसके बाद उसका सिटी स्कैन कराया गया। सीटी सकैन में उसके ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति के दो दिन से गाल में सूजन आ रही थी। इसके बाद सोमवार को उसका सिटी स्कैन कराया गया। जिसमें उसके शरीर में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास इसका टीका उपलब्ध नहीं है। सीएमओ डॉ. पंत ने बताया कि सेना अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क कर एमफ्रोटोसिन टीका मंगाया गया है। उसे टीका लगाने के बाद तुरंत ही हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। पीड़ित व्यक्ति कोरोना संक्रमित था। जो तीन-चार दिन से अस्पताल में भर्ती था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर संक्रमित मरीजों पर नजर रखी जा रही है। यदि ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते हैं तो टीका मंगाया जाएगा।
रिपोर्ट-तीर्थराज सिंह मेहता