उत्तराखण्ड
संवाद वैलफेयर सोसायटी की पहली बैठक आयोजित
9 नवंबर को आरे ग्रामसभा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ” संवाद वैलफेयर सोसायटी ने कहा स्वस्थ्य रहो, खुश रहो“
बागेश्वर। संवाद वैलफेयर सोसायटी की गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक संरक्षक जयंत भाकुनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जयंत ने सोसायटी के उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। बैठक में तय किया गया कि अगले एक साल के अंतर्गत सोसायटी द्वारा जिले के अलग अलग क्षेत्रों में नशामुक्ति, शिक्षा जागरूकता और रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे। जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील स्तर पर सोसायटी की सब गवर्निंग बॉडी का गठन किया जायेगा। इसके अलावा अगले एक साल में जिले के जागरूक व्यक्तियों की डाइरेक्टरी तैयार की जायेगी जो समय आने पर रक्तदान सहित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री भाकुनी ने सोसायटी में अलग अलग क्षेत्रों से बुद्धिजीवियों और सक्रिय सामाजिक सरोकारों में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को जोड़ने पर बल दिया। सोसायटी के मीडिया प्रभारी गोविंद बिष्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों को करने की बात कही। सोसायटी सदस्य श्रीमती मीनू तिवारी ने गांवों में लगने वाले शिविरों में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिये प्रयास की जरूरत बतायी। सोसायटी कोषाध्यक्ष भूपेश मिश्रा ने सोसायटी में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बतौर सदस्य जोड़ने की जरूरत बतायी।
बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि आगामी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर आरे ग्रामसभा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ”संवाद वैलफेयर सोसायटी स्वस्थ्य रहो खुश रहो“ आयोजित किया जायेगा। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में होने वाली परेशानियों की जांच के लिये महिला चिकित्सक भी शिविर में मौजूद रहेंगी।
बैठक में संवाद वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक जयंत भाकुनी, अध्यक्ष संतोष फुलारा, कोषाध्यक्ष भूपेश मिश्रा, सदस्य, रमेश कांडपाल, मीनू तिवारी और गोविंद बिष्ट मौजूद रहे।