Connect with us

Uncategorized

सीएम धामी की सुरक्षा में चूक, जिस जिप्सी पर थे सवार पांच साल पहले खत्म हो चुकी थी फिटनेस, जांच शुरू

मीनाक्षी

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अधिकारियों को जैसे ही इसकी खबर लगी वन महकमे में मानो हड़कंप मच गया. जिसके बाद आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
बता दें 6 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे. जहां सीएम धामी ने जिप्सी में सवार होकर जंगल सफारी की थी. साथ ही पर्यावरणविदों की मदद से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1000 से अधिक पेड़ लगाए थे.बताया जा रहा है मुख्यमंत्री धामी को जिस जिप्सी वाहन से सैर कराई थी. उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही खत्म हो चुकी थी. मामला खुलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) समीर सिन्हा ने मामले की जांच पीसीसीएफ वन्यजीव व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन मिश्रा को सौंप दी है.मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर अब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि वन महकमा मामले की जांच कर रहा है. जांच के आधार पर लापरवाही पाए जाने वाले संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Kainchi Dham में युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस

More in Uncategorized

Trending News