Uncategorized
उत्तराखंड में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान क्लेमेंटाउन क्षेत्र से अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक भारतीय महिला को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं चार नाबालिग बच्चों को पुलिस संरक्षण में भेजा गया है।एसएसपी अजय सिंह को क्लेमेंटाउन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिकों के रहने की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी, एलआईयू और थाना क्लेमेंटाउन की एक संयुक्त टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया।जांच के दौरान पुलिस को दो फर्जी भारतीय आधार कार्ड और दो बांग्लादेशी आईडी दस्तावेज मिले। गिरफ्तार आरोपियों में चार पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं। सभी से एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी, मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है।मुख्य आरोपी मुनीर चंद्र राय उर्फ उज्जवल वर्ष 2016 में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आया था और एक भारतीय महिला पूजा रानी से विवाह किया था। मुनीर ने देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में कैंसर अस्पताल में कार्य किया, जबकि उसकी पत्नी पूजा रानी और अन्य बांग्लादेशी नागरिक क्लेमेंटाउन में मजदूरी कर रहे थे।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज, पासपोर्ट या वीजा नहीं है। इनके खिलाफ थाना क्लेमेंटाउन में BNS की धारा 338, 336 (3), 340(2), 318(4), 61(2) और पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में नूर इस्लाम और मोहम्मद आलम नामक दो फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है, जिन्होंने बांग्लादेशियों को भारत लाने में मदद की थी।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है और सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

