कुमाऊँ
कुष्ठ रोगियों को वितरित की खाद्यान्न सामग्री
टनकपुर। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा विकासखंड के लोहिया पुल स्थित कुष्ठ आश्रम में खटीमा की ग्राम बिरिया निवासी समाज सेविका कवित्री बसंती सामंत ने अपनी निजी धनराशि से कुष्ठ रोगियों को खाधान्न सामग्री वितरित की। जिसमें चावल,आटा, दाल,तेल,मास्क व फल आदि थे। बसंती सामंत समाजसेवी होने के साथ-साथ साहित्य में भी संलग्न है। और अपने जीवन में अनेकों कविता लिख चुकी है। आज खाद्यान्न वितरण के अवसर पर बसंती सामंत के साथ उनके पति पुत्र व पुत्री भी उपस्थित थे ।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















