Connect with us

Uncategorized

पहली बार सरकार ने लिया फैसला, आपदा बचाव कार्यों में लगेंगे तीन हेलीकॉप्टर

मानसून सीजन के दौरान देश में आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए तीन हेलीकॉप्टरो की तैनाती की जाएगी। जिसके चयन के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण ने कंपनियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है।बता दें कि सरकार पहली बार राहत-बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनाती करने जा रही है। आपदा बाहुल्य उत्तराखंड में हर साल आपदा आने पर राहत-बचाव कार्यों में खासी परेशानी होती है। एक हेलीकॉप्टर से जहां राहत-बचाव चुनौतीपूर्ण है तो वहीं कई बार वायुसेना की मदद भी लेनी पड़ती है। इस बार सरकार ने तय किया है कि आपदा राहत कार्यों के लिए अलग से हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा।जिसको लेकर पिछले दिनों युकाडा ने टेंडर जारी किया था। युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर तीन हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए जाएंगे। गढ़वाल और कुमाऊं में आपदा की सूरत में ये हेलीकॉप्टर तत्काल राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नशा मुक्त भारत अभियान के तहत फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। टनकपुर ऑरेंज ने 3-2- से जीता मैच।

More in Uncategorized

Trending News