Connect with us

Uncategorized

वन विभाग ने पकड़े सवा लाख के 20 लठ्ठे चालक को पकड़ माल सहित विभाग नें वाहन किया जब्त

संवाद सहयोगी टनकपुर।

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने सोमवार की रात्रि एक पिकअप में अवैध तरीके से ले जा रहे हैं करीब सवा लाख की लकड़ी बरामद कि। जिसे वन विभाग ककराली गेट लाकर वाहन व माल को जप्त कर लिया। वहीं चालक को पकड़ लिया । रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पूर्णागिरी बिहार में एक खाली प्लॉट में पिकअप वाहन संख्या UP25 BT5054 को दबिश देकर पकड़ा गया ।जिसमे 12 लट्टे खैर, 04 लट्टे सादन एवं 04 लट्टे अमलतास के पाये गये। वाहन चालक दिलशाद शाह पुत्र समशाद शाह, निवासी खटीमा, जनपद ऊधम सिंह नगर का रहने वाला है । वाहन चालक द्वारा वाहन में लदे लकड़ी के कागज न दिखाने पर वाहन को जब्त कर रेंज कार्यालय, ककराली लाया गया। दबिश टीम में मोहन राम,महेश सिंहअधिकारी, पुष्पेन्द्र सिंह राणा, यशपाल सिंह सम्मल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  वन कर्मियों व लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन वनकर्मी घायल

More in Uncategorized

Trending News