Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

तस्करों को पकड़ने जा रहे वनकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन लोग घायल, दो हायर सेंटर रेफर

रामनगर – नेशनल हाईवे-309 पर पिरूमदारा के पास आज तड़के हुए भीषण सड़क हादसे ने इलाके को दहला दिया। सुबह लगभग 3 बजे वन विभाग का बोलेरो वाहन (UK04GD165) और अर्टिगा कार (UK19TA1342) आमने-सामने टकरा गए। हादसे में बोलेरो चला रहे वनकर्मी मनीष बिष्ट (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्टिगा में सवार तीन लोग घायल हुए हैं।मनीष बिष्ट, पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, निवासी चिलकिया (रामनगर), तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। तड़के आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करी की सूचना मिलने पर वे रामनगर से हल्दुआ चौकी के लिए निकले थे। इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार रॉन्ग साइड से आकर बोलेरो से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।तीन लोग घायल, दो हायर सेंटर रेफर –

अर्टिगा में सवार

सुशीला देवी (60), निवासी पौड़ी गढ़वाल
आनंद बल्लभ जोशी, निवासी इंद्रपुरम गाज़ियाबाद
धर्मेंद्र सिंह, निवासी थलीसैण (पौड़ी)

घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए सुशीला देवी और आनंद बल्लभ जोशी को हायर सेंटर रेफर किया गया। धर्मेंद्र सिंह को हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद वे अस्पताल से बाहर चले गए, जबकि डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी।

You may like

मधुमेह हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा! सोने से पहले करें ये काम
Insulux Diabetic Support
वन विभाग शोक में डूबा –
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में शोक की लहर फैल गई। रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि मनीष विभाग के समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों में से एक थे।
“तड़के तस्करों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर मनीष अन्य वनकर्मियों को लेने जा रहे थे, तभी सामने से आकर कार ने जोरदार टक्कर मार दी।” – पूरन सिंह खनायत

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर CM सख्त!, अधिकारियों को दे डाले ये निर्देश

संयुक्त चिकित्सालय के CMS डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने भी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और तीन के घायल होने की पुष्टि की।

पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया –
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News