Uncategorized
शराब पार्टी के दौरान चली गोली,युवक की गई जान
देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर चौक स्थित मेहुवाला में रविवार रात एक शराब पार्टी के दौरान हुई एक दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। मजाक-मजाक में चलाई गई गोली ने एक युवक की जान ले ली। मेहुवाला माफी निवासी अमन ने अपने घर की छत पर शराब पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उसके चार दोस्त शामिल हुए। पार्टी में शामिल सागर (30), जो गांधीग्राम निवासी था और डीजे का काम करता था, अमन के बेहद करीबी दोस्तों में से एक था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी के दौरान अमन ने अपनी लाइसेंसी (?) 32 बोर पिस्टल टेबल पर रखी और उसकी मैगजीन निकालकर मजाकिया अंदाज में अपने दोस्तों के साथ छेड़खानी करने लगा। इसी दौरान, अमन ने ट्रिगर दबा दिया, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि पिस्टल के चेंबर में पहले से ही एक राउंड लोड था।गोली सीधा सागर के सीने में जा लगी। घटना के बाद हड़कंप मच गया और सभी लोग सागर को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अमन और उसके अन्य दोस्त मौके से फरार हो गए। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC 304) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पिस्टल अवैध थी या लाइसेंसी, और यदि लाइसेंसी थी तो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कैसे हुआ। इस दुखद घटना ने एक बार फिर हथियारों के लापरवाह इस्तेमाल और शराब पार्टी जैसी असंवेदनशील गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं

