Connect with us

उत्तराखण्ड

सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का 50वाँ जन्म दिवस मनाया

हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव का 50वाँ जन्म दिवस धूमधाम से मनाया।समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।

सर्व प्रथम नन्नेह-मुन्ने बच्चों द्वारा अखिलेश यादव के नाम का केक काटा गया। सभी लोगों ने तालियाँ बजा कर अखिलेश यादव को बधाइयाँ दी। साथ ही उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की । इस दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि स्व० मुलायम सिंह यादव एवं सपा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे नेता सदियों में एक आद ही पैदा होते हैं। श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि 2012 में सब से कम उम्र के देश के सबसे बड़े प्रदेश उ०-प्र० के मुख्य मंत्री बनकर अखिलेश ने इतिहास रचा था।लेकिन उसके बाद जो जनहित के कार्यों एवं विकास की जो गंगा बहाई थी।वह सब भी इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।वर्तमान सरकारें एवं पूर्व की सरकारें भी अखिलेश यादव के कार्यों के मुक़ाबले आधा कार्य भी नहीं कर पायी हैं।

अखिलेश यादव की सरकार द्वारा सड़कों के जाल बिछाये गये। जगह-जगह ओवरब्रिज ,तमाम एक्सप्रेसवे, का निर्माण लखनऊ मेट्रो का निर्माण,स्कूली,कॉलेज,अस्पताल,व पार्कों का निर्माण, एम्बुलेंस सेवा,बच्चों को लैप टॉप, टेबलेट,साइकिल ,वितरण महिला पेंशन,बेरोज़गारी भत्ता, किसानों को उनकी उपज का भरपूर समर्थन मूल्य,विधवा व विकलांग पेंशन, सरकारी अस्पतालों में मात्र १ रू की पर्ची पर हर तरह का इलाज व दवा फ़्री इनके अतिरिक्त भी जनहित में विकास किया गया जिसे लोग भूले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें -  काठगोदाम पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी, अरशद अय्यूब,अलीम अंसारी संजय गुप्ता,इस्लाम मिकरानी,उमैर मतीन,सलीम सेफी, सैयद फ़रहत अली, नसरत् हुसैन, जावेद मिकरानी, गौरव कुमार, रेहान अहमद, शाजेब ख़ाँ,मुन्नु क़ुरैशी,शकील अंसारी, रिज़वान हुसैन,नज़ीर अहमद, मोहम्मद अनस ,मेराज हुसेन,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News