Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी कर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल किये खड़े।

देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, अवैध खनन और भू-माफिया जैसे मुद्दों पर अक्सर उनकी तीखी टिप्पणियां सरकार को असहज भी किया है। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है। हिमांशु चमोली प्रकरण से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के भांजे से जुड़े मामले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया जारी की।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी । इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बडा बयान दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य ईमानदारी के लिये जाना जाता है, लेकिन वर्तमान में जो कानून व्यवस्था के साथ कुछ लोगो द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है इससे राज्य की छबि खराब हो रही है । त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह भांजे के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस पूरे मामले को अधिकारियों ने गम्भीरता से नही लिया, यह बड़ा विषय है वो मेरा भी भांजा है उसको जिस तरह से अधिकारियों ने पिछले 8 महीने से गुमराह किया उन पर सरकार को तत्काल कार्यवाई करनी चाहिए।भाजपा जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता हिमांशु चमोली प्रकरण पर त्रिवेंद्र रावत ने एक बार फिर प्रदेश की पुलिस पर सवाल खड़ा किया। त्रिवेंद्र ने कहा कि, उन्होंने पहले भी कहा था और एक बार फिर कह रहे हैं कि पुलिस का जो काम है,पुलिस वो ही काम करे। उन्होंने बताया कि तकरीबन 1 महीने पहले जुलाई में कुछ लोग उनके पास आए थे और इस मामले में उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की थी और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले पर पत्र लिखा था,लेकिन आज तक ना तो उस पत्र का कोई जवाब आया और ना उस पर कोई कार्रवाई हुई। जबकि पत्र में सब लिखा था कि कार्रवाई से भी अवगत कराया जाए,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

More in Uncategorized

Trending News