Connect with us

Uncategorized

हादसे का शिकार हुई पूर्व सीएम हरदा की कार, बाल-बाल बचे

उत्तराखंड में बीती रात उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार हादसे का शिकार हो गई। गनीमत ये रही की हरदा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।मिली जानकारी के अनुसार हरीश रावत देर शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है हरदा की कार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर अन्य गाड़ियों से टकरा गई। हादसा अचानक सामने आए वाहन को बचाने के चलते हुआ। गनीमत ये रही कि पूर्व मुख्यमंत्री सहित वाहन में मौजूद सभी लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है हरदा अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। कंकरखेड़ा क्षेत्र में अचानक एक वाहन ने काट मार दिया। हरीश रावत के चालक का कार को बचाने के चलते गाड़ी से नियंत्रण बिगड़ गया और उनकी कार अन्य गाड़ियों से टकराते हुए डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरदा की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी शख्स को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करवाई। जिसके बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  देवभूमि की बदलती आबादी पर CM का सख्त रुख, बोले बिना दस्तावेज बसाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

More in Uncategorized

Trending News