Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व सीएम हरीश रावत का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हल्द्वानी। मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

श्री रावत देहरादून से यहां कई निजी कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा से सरकार बनाई गई तो वहीं मिजोरम में कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिलेगा। जरूरत पड़ने पर दूसरे दलों के साथ भी सरकार बनाई जा सकती है । एक सवाल के जवाब में श्री रावत ने कहा उत्तराखंड के अंदर नदियों से होने वाले खनन को बाहरी लोगों को दिए जा रहा है। उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंड के लोगों का ही अधिकार होना चाहिए। क्योंकि यहां पर अब नौकरियां भी आउटसोर्स के जरिए दी जा रही है। उसमें भी बाहर के लोगों का अधिकार बनता जा रहा है, ऐसे में यहां के प्राकृतिक संसाधनों पर उत्तराखंड के लोगों का ही अधिकार है। उनको ही यह अधिकार दिया जाना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग -टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हुआ पूरा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News