कुमाऊँ
पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ललित मोहन उप्रेती ने किये जागेश्वर धाम के दर्शन
दन्या (अल्मोडा)। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में विख्यात जागेश्वर धाम में उत्तराखंड राज्य के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ललित मोहन उप्रेती ने धाम के दर्शन किये, तीर्थ पुरोहितों का आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट , मुख्य पुजारी प्रतिनिधि भगवान भट्ट सहित सभी पूजरियों व स्थानीय श्रेष्ठ लोगो से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत हुए। क्षेत्रीय लोगों ने डॉ ललित मोहन उप्रेती को बताया कि जागेश्वर धाम क्षेत्र में स्वास्थ्य उपचार की कोई विशेष व्यवस्था नही है। एक मात्र हो होम्योपैथिक अस्पताल है।
जागेश्वर धाम क्षेत्र में एलोपैथिक अस्पताल की सख्त जरूरत है क्योंकि पर्यटन स्थल होने के बाबजूद भी यहां स्वास्थ्य चिकित्सा की एमरजेंसी उपचार की कोई विशेष व्यवस्था नही है जिससे स्थानी लोगों व पर्यटकों को समस्या उठानी पड़ती है। जागेश्वर धाम क्षेत्र में एलोपैथिक अस्पताल सहित संबंधित सभी सुबिधाओं की जरूरत है। जिसके लिए समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा पर विगत दिनों आये राज्य के राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य को भी जागेश्वर धाम को पर्यटन नगरी की आवश्यकता के अनुसार संसाधनों को विकसित करने के लिए ज्ञापन दिया।जागेश्वर से लगे वृद्ध जागेश्वर व झाँकर सेम के लिए ट्रैकिंग रुट विकसित हो। जागेश्वर धाम को समलित करते हुए यात्रा मार्गो की आवश्यकता है।
डॉएल एम उप्रेती ने अपने कार्ड के माध्यम से संदेश दे दिया कि मैं पहाड़ के लोगों की समस्याओं पर खरे उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा पहाड़ मेरी मेरी पहिचान, मेरे लोग मेरी शान, का टाइटल देकर बता दिया की समाज सेवा के साथ राजनीतिक क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने में काम किया जा रहा है। जिसमें लोगो का सहयोग भी देखा जा रहा है। यहां आचार्य गिरीश भट्ट, हरि ओम भट्ट, रमेश भट्ट, बसंत भट्ट, प्रधान प्रतिनिधि हरि ओम भट्ट उपस्थित रहे।
संवाददाता, पर्वत प्रेरणा ब्यूरो र