कुमाऊँ
पूर्व विधायक ने कोविड मरीजों का हालचाल जाना
टनकपुर। सोमवार को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल अचानक राजकीय संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण करने पहुँचे तथा संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर उन्होंने कोरोना पेशेंटो का हालचाल पूछा। इस दौरान उन्होंने कोरोना पेशेंटो की यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने सीएमएस डॉ एच. एस. ह्यांकी से कहा की अगर किसी भी कोरोना पेशेंट के लिए आवश्यक दवाई बाहर से मंगानी पड़े। तो उसके लिए वह आवश्यक मदद करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
श्री खर्कवाल ने डॉक्टरों के तथा स्टाफ नर्सों के प्रयासों की भी बहुत सराहना की। उन्होंने एक्स-रे टेक्निशियन ना होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा दूरभाष के माध्यम से सीएमओ चंपावत से बात करके तत्काल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में एक्स-रे टेक्नीशियन की व्यवस्था करने के लिए कहा, उन्होंने टनकपुर सीएमएस डॉक्टर एच. एस.ह्यांकी से यह भी कहा कि वह तीन महीने के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में एक्स-रे टेक्निशियन को रख ले जिसका मानदेय वह स्वयं देने के लिए तैयार है।
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने हर संभव अपनी तरफ से कोविड पेशेंटो को सहायता देने के लिए सीएमएस डॉ एच एस ह्यांकी को भरोसा दिलाया है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी उर्फ पिंकी, युवा नेता नीरज मिश्रा, दीपक नाथ, नरेश सहकारी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर