कुमाऊँ
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने चौपाल लगाकर किया जनसंवाद
टनकपुर। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने चौपाल लगाकर ग्राम वासियों के साथ जनसंवाद किया। चौपाल में उपस्थित लोगों ने गांव के खेतों में आ रहे हाथी से सुरक्षा के लिए पावर फैंसीग लाइन अधूरी रहने की बात कही और हाथी खोड नहर व गांव में जलभराव,विद्युत एवं पेयजल की समस्याएं उठाई। श्री खर्कवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पूर्व की भांति इसी तरह चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा जो विकास कार्य 2017 में अपनी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जहां पर हम छोड़ कर गए थे।
वर्ष 2022 में हमने फिर वहीं से शुरूआत करनी पड़ेगी। क्योंकि भाजपा की वर्तमान सरकार में विकास के नाम पर एक भी ईंट नही लगी है।उन्होंने कहा सत्ता में आने के बाद आप और हम मिलकर के फिर से विकास कार्यों का ताना-बुनने का कार्य करेंगे। क्षेत्रीय जनता ने दोनों हाथ उठाकर पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।
चौपाल कार्यक्रम मे अंबा दत्त पंत, करण पाल, शेर चंद,नारायण दत्त भट्ट, बंशीधर जोशी, जीवानंद भट्ट, प्रकाश भट्ट,रमेश चंद जोशी, पूर्व प्रधान पुष्पा विश्वकर्मा, मनोहर जोशी, भैरव दत्त जोशी, सुभाष चंद,कैप्टन प्रेमचंद, महेश चंद, चंद्रशेखर जोशी, बिपिन चंद्र, गिरीश जोशी, प्रेमचंद, उमेश चंद, रवी भट्ट, सुरेश कठायत, धनी चंद नाना, नरेश सिंह, दीपक सिंह, हरीश जोशी, मोहन चंद,कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, इंद्रदेव विश्वकर्मा, संजय गर्ग,शंकर पाल,अशोक मुरारी, गिरीश नरियाल,वैष्णो गोयल,सतीश पांडेय, नीरज मिश्रा ,रूपेश कुमार, दीपक पांडे, नारायण पांडेय, चंदन बिष्ट, सौरभ गिरी आदि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सवांददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर