कुमाऊँ
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने सुनी ग्राम वासियों की समस्याएं
टनकपुर। बनबसा के ग्रामसभा फागपुर कुमैया खेड़ा में ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद की अध्यक्षता तथा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद के संचालन में आयोजित सभा में चंपावत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना।
ग्रामसभा में पेयजल और विद्युत एवं सड़कों की समस्या छाई रही लोगों ने कहा की पिछले साढे चार सालों में एक भी नया काम नहीं हुआ है। आपके द्वारा लगाए गए पेयजल ट्यूबेल के बावजूद भी हर घर नल योजना में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।समस्त ग्राम वासियों ने एक मत से हेमेश खर्कवाल के साथ चलने की बात कही है।
श्री खर्कवाल ने कहा सत्ता में आते ही सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा विकास की जो गति रुकी हुई है, उसको तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। चौपाल कार्यक्रम में राजन प्रसाद, लाल सिंह,जगदीश सिंह,केप्टन जगदीश प्रसाद, जगन्नाथ जी, हर्ष सिंह चौहान, जंग बहादुर थापा, सुंदरी देवी, पार्वती देवी,माया देवी,महेंद्र लाल, जीवन लाल, ब्रह्मानंद , सीओ बीआर टम्टा,वरिष्ठ कांग्रेसी महेश चंद, सुनील थ्वाल,टनकपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, सुभाष चंद, भैरव दत्त जोशी, नरेश सकारी, इंद्रदेव विश्वकर्मा,शंकर पाल,अशोक मुरारी, गिरीश नरियाल, वैष्णो गोयल,सतीश पांडेय, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग,पालिका के पूर्व सभासद देवेंद्र सिंह,जगदीश चंद्र बिष्ट,नीरज मिश्रा, रूपेश कुमार,दीपक नाथ,चंदन बिष्ट, दीपक पांडेय, श्याम कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर