Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बांटी जरूरमंद को राशन

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा लगातार कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के परिवारों को खाद्य एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।

श्री कर्नाटक द्वारा हवालबाग विकासखंड के लटवाल गांव एवं ज्योली, खड़कूना आदि ग्रामीण क्षेत्रों में एवं नगर के विभिन्न मोहल्ले तथा रोडवेज वर्कशॉप के समीप जरुरतमंद परिवारों को सब्जियाँ, मास्क ,सेनिटाइजर आदि सामग्री उनके घरों तक पहुचायी ।

श्री कर्नाटक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उनके सहयोगियों के द्वारा जरूरतमंदों को उनके घर के समीप तक यह सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही नगर क्षेत्र में सभासदों के द्वारा अनेकों स्थान पर खाद्य सामग्री भिजवाई गयी जो जरूरतमन्दों के घरों तक पहुचायी जा रही है, श्री कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में पका हुआ भोजन भी टिफनो के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जिन साथियों को पके हुए भोजन की आवश्यकता है वह भी उनसे संपर्क कर पका हुआ भोजन अपने घर तक मंगवा सकते हैं ।

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भोजन जैसी मुलभुत सुविधाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए यह उनका व्यक्तिगत प्रयास है कि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ,उन्होंने अन्य नगरिकों से अपील की कि वे अपने स्तर से जरूरतमन्दों कि मदद करें ।

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि खाद्य सामग्री नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लौक डाउन अवधि तक लगातार भिजवायी जाएगी, उन्होंने लोगों से अपील की जिस किसी साथी को इसकी आवश्यकता हो अथवा किसी जरूरतमंद परिवारों की जानकारी हो वह तत्काल उनसे संपर्क कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं

रिपोर्ट-दीपक मेहता

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News