कुमाऊँ
पूर्व ग्राम प्रधान व शिक्षक लीलाधर जोशी का निधन
अल्मोड़ा। देघाट के रहने वाले पूर्व प्रधान एवं शिक्षक, जिन्होंने कभी अपने गांव के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा की थी, वह अब दुनियां में नहीं रहे। उन्होंने बीते दिवस अपने बेटे के निवास स्थान हल्द्वानी में अंतिम सांस ली।
देघाट,अल्मोड़ा के ग्राम पंचायत लाल नगर, बोहरा के पूर्व ग्राम प्रधान एवं इंटर कॉलेज में शिक्षक रहे लीलाधर जोशी (87) का निधन हो गया है।
शिक्षक जोशी हल्द्वानी में अपने बेटे कैलाश जोशी के साथ रहते थे, वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया गया कि लीलाधर जोशी का देघाट क्षेत्र के विकास में अहम योगदान रहा। वह कुछ समय बीडीसी सदस्य रहे, और स्थानीय इंटर कॉलेज में शिक्षक भी रहे। उनके निधन पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।