उत्तराखण्ड
आज दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस
टनकपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी साक्षी की अगुवाई में स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम शिविर लगाया गया। शिविर प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चला । जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय के आसपास व आर्य समाज परिसर में सफाई करने के उपरान्त विद्यालय के आसपास के लोगों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी भी दी गई ।
इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा गीत, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉक्टर मनुश्रवा आर्य रहे । विद्यालय के शिक्षक सुरजीत सक्सेना जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गठन के महत्व को बतलाया तथा छात्रों को निरंतर देश की सेवा में तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेश्वरी पांडे , मीनाक्षी शर्मा, ललित सिंह नैथानी, ज्योति आदि उपस्थित रहे।