Connect with us

Uncategorized

पगनो गांव में मलबा आने से चार मकान क्षतिग्रस्त

गुरुवार रात को पगनो गांव में मलबा आने से दो गौशाला और चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए. किसी तरह ग्रामीण अपनी जान बचाकर इधर उधर भागे. बता दें पिछले तीन साल से पगनो गांव के ऊपर से भूस्खलन हो रहा है. जिससे गांव के 53 परिवारों के खतरे में साए में जीने को मजबूर हैं. गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि देर रात बारिश के बाद अचानक घर में मलबा आ घुसा.ग्रामीणों का कहना है कि बारिश होते ही मलबा गांव में आ रहा है. खेत और रास्ते सब मलबे से भरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर को तो मलबा आने का पता चल रहा है, लेकिन रात को यदि बारिश होती है तो सभी की नींद उड़ जाती हैं. बता दें ग्रामीण डर के साए में रात काटने को मजबूर हैं.

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में गौला नदी का कहर, दर्जनों एकड़ जमीन समाई धारा में,वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

More in Uncategorized

Trending News