उत्तराखण्ड
चार पुलिस उपाधीक्षक स्थानांतरण,दो की हुई पदोन्नति
राज्य में चार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के स्थानांतरण हुए हैं।जबकि दो निरीक्षक को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कर नवीन तैनाती दी गई है।
प्राप्त जनकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज उधम सिंह नगर से देहरादून आए हैं, जबकि दून में तैनात दीपक सिंह को पिथौरागढ़ भेजा गया है। नरेंद्र पंत को समय अवधि पूरी होने पर देहरादून से एसटीएफ भेजा भेजा गया है। दून में तैनात डीएसपी पल्लवी त्यागी को हरिद्वार भेजा गया है। वही पुलिस अधीक्षक पद पर दो निरीक्षकों के प्रमोशन हुए हैं जिन्हें नवीन तैनाती दी गई है जिसमें संजय सिंह क़ो चंपावत और भास्कर लाल साह को देहरादून में जिम्मेदारी दी गई है।