Uncategorized
स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल में भारत सरकार के उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे नि:शुल्क एम० एस० ऑफिस पैकेज कोर्स का हुआ समापन
अपहिल कम्प्यूटर निकट स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल जीआईसी रोड पिथौरागढ़ में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वावधान में भारत सरकार के उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे नि:शुल्क एम० एस० ऑफिस पैकेज कोर्स का समापन हो गया। कार्यक्रम में संस्थान के मास्टर ट्रेनर साइबर एक्सपर्ट नीरज चंद्र जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार सीमांत के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए कई सारे रोजगारपरक तकनीकी और गैर तकनीकी कोर्स संचालित कर रही है। जिसमें प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग के द्वारा सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग कार्यालय हल्द्वानी के उपनिदेशक डीएस मर्तोलिया, सेंटर हेड जगदीश लोहनी, दमयंती लोहनी, बंशीधर, दीक्षा सहित प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित थे।