कुमाऊँ
डीएम भदोरिया को पदभार से किया मुक्त,वंदना सिंह नई डीएम
अल्मोड़ा । शासन के आदेशानुसार 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। इसके साथ ही एक बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले से भी सामने आ रही है यहां पर नितिन सिंह भदौरिया को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है और उन्हें पेयजल अपर सचिव और जल जीवन मिशन के निदेशक के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। नितिन सिंह भदोरिया की जगह अब रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी रह चुकी आईएएस वंदना सिंह को अल्मोड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक आईएएस वंदना सिंह ग्रामीण विकास अपर सचिव ग्राम्य विकास आयुक्त और सहकारिता विभाग के निबंधक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी। इससे पहले वो रुद्रप्रयाग जिले में कुछ वक्त के लिए जिलाधिकारी रह चुकी हैं। अब उन्हें अल्मोड़ा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है।