उत्तराखण्ड
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत, संस्कृति का हुआ आदान-प्रदान
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूती देने के उद्देश्य से फ्रांस से आए 30 विद्यार्थियों का दल आज इंस्पिरेशन स्कूल, काठगोदाम पहुँचा। दल के साथ शिक्षिकाएँ मैडम कैथरीन और मोनसियर रोमन भी मौजूद रहीं।
विद्यालय पहुँचने पर चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रबंधक दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर और उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने तिलक और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया। विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की संस्कृति, विद्यालय की कार्यप्रणाली और राज्य की विशेषताओं से आगंतुकों को अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें फ्रांसीसी बच्चों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत दोनों देशों के विद्यार्थियों के बीच वास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज की मित्रवत प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।
आगंतुक विद्यार्थियों को हल्द्वानी के बाजारों का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने उत्तराखंडी व्यंजनों का भी स्वाद लिया।
यह कार्यक्रम फ्रांस के लियोन स्थित संगठन ‘ल फ्रेहिंदी’ के तत्वावधान में आयोजित हुआ। संगठन से मिस तनुजा, मिस्टर हारून मेहता और मिस शिल्पा जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अंत में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया और कहा कि “ऐसे आयोजन दो देशों की संस्कृतियों को समझने और दोस्ती के पुल बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।”
कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष नेगी, यशस्वी भण्डारी, हसन सुहैल और अभिनव जोशी ने किया।































