कुमाऊँ
अल्मोड़ा में मित्र पुलिस कर रही है मिशन हौसला के तहत सेवाभाव का काम
उत्तराखंड पुलिस के द्वारा राज्य के हर एक जिले में मिशन हौसला के तहत सेवा भाव से कार्य किए जा रहे हैं वही पुलिस विभाग के द्वारा इस मिशन को लेकर अल्मोड़ा जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे यहां धारानौला निवासी रमा देवी ने पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल को फोनकर अपनी परेशानी बताई कि कोविड कर्फ्यू के चलते उन्हें दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जो बरेली से आनी है, जबकि उन्हें दवा की सख्त आवश्यकता है।
मामला एसएसपी के संज्ञान में आया और महिला का दुखड़ा मिशन हौसला से दूर करने का प्रयास हुआ। बरेली से दवा मंगवाकर महिला को सौपी गई। दवा पाकर बेहद राहत में आई महिला ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया।उधर रानीखेत में कोतवाली के उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट ने मिशन हौसला के तहत भुजान बैरियर के पास वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम के साथ समस्याओं के बारे में पूछा तथा मास्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो, तो पुलिस को सूचित करें।