कुमाऊँ
मलबा आने से बाड़ेछीना-सेराघाट मार्ग में जाम
धौलछीना(अल्मोड़ा)। बाड़ेछीना सेराघाट मोटर मार्ग मैं कसान बैंड के पास मलवा आने से सड़क जाम है। सड़क के दोनों ओर लगभग 1 किलोमीटर तक वाहनों का जमाबड़ा लग गया है। इस लम्बे जाम में 108 एंबुलेंस भी फंसी हुई है। जेसीबी मौके पर पहुंची चुकी है। सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
















