Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल मल्लीताल क्षेत्र से चीना बाबा के पास से पर्यटको का बच्चा गुम हो गया था उसे तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ढूंढ निकाला

रिपोर्ट भुवन ठठोला

नैनीताल। नेपाल से सरोवर नगरी घूमने आए पर्यटकों का आठ वर्ष का बच्चा परिजनों से बिछड़ गया। जिसके बाद परिजन परेशान होते हुए बच्चे को ढूंढ खोज करने लगे. आस पास काफी ढूंढने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजन रोते हुए पुलिस के पास पहुंचे। जिसके बाद तल्लीताल और मल्लीताल की पुलिस बच्चें की तलाश में जुट गई।

वही कुछ देर ढूंढ खोज करने के बाद स्वदेश के रिपोर्टर भुवन ठठोला ने तल्लीताल हेड कांस्टेबल शिवराज राणा को बच्चा गुम होने की सूचना दी तुरंत शिवराज राणा ने एक्शन लेते हुए बच्चे को ढूंढ निकाला तल्लीताल पुलिस के चीता हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने सकुशल बच्चें को बरामद कर मल्लीताल कोतवाली में बच्चें के मिलने की सूचना दी।

वही पुलिस के आने तक हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने डरे सहमे बच्चे का खास ख्याल रखा। जिसके बाद उन्होंने मल्लीताल पुलिस के चीता हेड कांस्टेबल के आने पर उनके सुपुर्द कर दिया गया,। वहीं इसके बाद मल्लीताल पुलिस ने बच्चें को परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं बच्चें के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चम्पावत पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, गिरफ़्तारी के साथ एक केंटर वाहन सीज

More in उत्तराखण्ड

Trending News