उत्तराखण्ड
ओखलकंडा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की भारी किल्लत को लेकर हल्द्वानी में बीएसएनएल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के दूरस्थ ब्लॉक ओखलकंडा क्षेत्र के लोगों ने मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या को लेकर रविवार को हल्द्वानी स्थित बीएसएनएल कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीएसएनएल विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी नेटवर्क की समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
धरने में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि ओखलकंडा के लावड़ डोभा, गोनियारों, हरिश्ताल, डालकनिया, पतलोट समेत चौदह से पंद्रह गांव ऐसे हैं, जहां आज के समय में भी मोबाइल नेटवर्क नाम की चीज़ नहीं है। इन गांवों में करीब बीस हजार की आबादी निवास करती है, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में न तो कॉल किया जा सकता है और न ही किसी तरह की मदद समय पर मिल पाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई बार बीएसएनएल के अधिकारियों को सूचित किया। दस दिन पूर्व भी विभाग को लिखित और मौखिक दोनों ही रूपों में समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके चलते ग्रामीण अब आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं।
धरने पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नेटवर्क की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
















