Uncategorized
धरासू के पास बाधित गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारु, लैंडस्लाइड के चलते हुआ था बाधित
धरासू के पास बाधित गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। बता दें पहाड़ी से धरासू के पास लगातार मलबा और चट्टान आने के कारण गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया था।इसके अलावा उत्तरकाशी में ही नालूपानी, नेताला और गणेशपुर के पास अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को भी यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है।इसके अलावा पौड़ी के थलीसैंण आपदा और नीलकंठ मार्ग में हुए भूस्खलन में लापता मजदूरों की तलाशी में अभियान लगातार जारी है। सर्चिंग टीम आधुनिक उपकरणों की सहायता से सर्च अभियान को चला रही है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है




