कुमाऊँ
साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने किया गरीब कन्या का विवाह
हल्द्वानी। हमारी संस्था साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा आज एक निर्धन कन्या का विवाह किया गया। जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।
बताया गया कि संस्था द्वारा कन्या को सोने के आभूषण, चांदी के बिछुवे,पायल, पलंग बैड सहित, पंखा, शूट्स, साड़ियां, बर्तनों का पूरा सैट,बक्से,दुल्हन के कपड़े इत्यादि दिये गए। इसके साथ ही कोबिड को ध्यान में रखते हुए अन्य संस्थाओं को नहीं बुलाया गया ।
संस्था की सचिव हेमा मेलकानी ने बताया साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति
संस्था ने भेंट स्वरूप सारे कार्य किया है। इस शुभ कार्य हेतु संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया बिनवाल, सचिव हेमा मेलकानी,कोषाध्यक्ष गीता कार्की, मधु बिष्ट, हेमा चिलवाल, कमला जोशी, रमेश चंद्र,लीला मनराल ,रीता पाण्डे,पूष्पा उप्रेती, बीना पाठक, गीता पन्त, ममता जोशी, लीला कोठारी, उर्मिला परिहार, बिमला कान्डपाल आदि सभी का भरपूर सहयोग रहा।