Connect with us

Uncategorized

बिंदुखत्ता क्षेत्र में गौला नदी मचा रही तबाई

प्रेम सिंह दानू
बिंदुखत्ता क्षेत्र में नदी के किनारे निवास करने वाले कई लोगों की उपजाऊ भूमि नियंत्रण गोला नदी में समाती जा रही है जिसका कई वर्षों से शासन प्रशासन कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है हर वर्ष गोला नदी में चकबंदी का काम करोड़ों रुपए की लागत से होता है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है जिससे क्षेत्र के लोग प्रतिवर्ष इस भूखन की समस्या से जूझ रहे हैं कई लोग अपना आशियाना भी छोड़ चुके हैं कुछ वर्ष पहले इन लोगों को पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डाला कोठी द्वारा इनके रहने हेतु अपनी जमीन दान दी गई थी जिसमें सेंचुरी पल्प एंड पेपर के द्वारा इनके रहने की आवासीय व्यवस्था की गई है लेकिन उपजाऊ भूमि को इस भूख काटन की समस्या से निजाम नहीं मिल पा रहा है जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं शासन प्रशासन से प्रतिवर्ष गुहार लगाई जाती है कि हमारी भूमि को बचाने के लिए कोई ठोस उपाय किया जाए लेकिन बारिश शुरू होते ही चिंता सताने लगती है जनप्रतिनिधि सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी आवाज उठाते हैं लेकिन लगता ऐसा है की इन लोगो का कोई सुनने वाला नहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।बिंदुखत्ता के हाटाग्राम से लेकर खुरियाखट्टा रावत नगर चित्रकूट तक कई एकड़ उपजाऊ भूमि गौला नदी में समा चुकी है छेत्र के लोग इस तरह की आबदा से निजाम पाने के लिए पहाड़ों से अपना आशियाना छोड़ कर यहां पर आए लेकिन यहां भी प्रकृति चैन से रहने नही दे रही है।

More in Uncategorized

Trending News