कुमाऊँ
पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म के आरोपी और उसके रिश्तेदारों पर उसकी पहचान सार्वजनिक करने का आरोप
हल्द्वानी में दुष्कर्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर युवती ने दुष्कर्म के आरोपी के रिश्तेदार पर उसकी पहचान सार्वजनिक करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में दुष्कर्म पीड़िता युवती ने कहा है कि उसने 9 मार्च को काठगोदाम थाने में अंकुश सहगल पुत्र सुखवीर सिंह सहगल निवासी ग्राम सल्लापुर, नकुड़, सहारनपुर, के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है कि इसके बाद से आरोपी और उसके रिश्तेदार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।पीड़िता ने कहाहै कि आरोपी के रिश्तेदार रमेश चन्द्र ने 26 जून को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उसकी पहचान को सार्वजनिक करने का कार्य किया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष लगातार उसे डरा-धमका रहा है। उसने पुलिस से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।