Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

फोन पर बात करने की आदत सुधार लो,वरना पड़ सकती है भारी

देहरादून। यहां आरटीओ एक बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है, आरटीओ अब उन पर कार्रवाई करने की तैयारी में है जो वाहन चलाते समय फोन पर बात करते हैं, साथ ही उन परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाते के लिए थमा देते हैं। आपको बता दें कि मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाते समय आए दिन कई सड़क हादसे हुए हैं लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। लोग वाहन चलाते समय लापरवाही बरत रहे हैं। लेकिन अब परिवहन विभाग ऐसों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मदद से बुधवार से 12 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथ ही कानफोड़ू साइलेंसर लगाने और राहगीरों के लिए मुसीबत बनने वाले वाहन चालकों की भी जमकर खबर ली जाएगी। जांच अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग के साथ ही प्रदूषण के कागजातों की भी जांच की जाएगी।

श्री सैनी ने बताया कि विशेष जांच अभियान के दौरान अगर कोई नाबालिग बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाते पकड़ा गया तो परिजनों से न सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा, वरन एक साल के लिए गाड़ी का परमिट भी निलंबित कर दिया जाएगा। साथ ही नाबालिग को 25 वर्ष की उम्र होने तक ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत-
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News