उत्तराखण्ड
रक्षाबंधन पर सीएम धामी ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को राज्य के अंदर कहीं भी उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा के दौरान शत प्रतिशत छूट दिए जाने की घोषणा की है। इस विषय में शासन स्तर पर गत वर्ष की भांति रक्षाबंधन के दिन महिलाएं प्रदेश के अंदर कहीं भी उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में निशुल्क आना जाना कर सकती हैं। सीएम के इस निर्णय का प्रदेश की महिलाओं ने स्वागत किया है।














