Connect with us

उत्तराखण्ड

गैरसैंण में होने जा रहा है दो दिवसीय ग्रीष्कालीन सत्र, बाल विधायकों के साथ हुई बैठक

देहरादून। गैरसैंण में इस बार बाल विधानसभा आयोजित होने जा रही है। जून के पहले सप्ताह में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन सत्र होगा। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बाल विधायकों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया।

बाल आयोग ने बाल विधायकों को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सत्र में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर सवाल किये जाने हैं। उसे लेकर बाल आयोग को 18 अप्रैल तक अवगत करा दिया जाए।

बता दें इस वर्ष बाल विधानसभा में बागेश्वर जनपद के रोहित परिहार को मुख्यमंत्री और चम्पावत जनपद की दीक्षा खर्कवाल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।इसके साथ ही उधमसिंह नगर के संयम पाठक को विधानसभा अध्यक्ष, देहरादून की भूमिका रौथाण को डिप्टी स्पीकर, देहरादून के अमन चौहान को मंत्री, हरिद्वार के फरीद आलम को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना के मुताबिक बाल मंत्रीपरिषद् अपने अपने क्षेत्र में जन जागरूकता को लेकर कार्य कर रहा है। जून के महीने में इसका दो दिवसीय सत्र गैरसैंण में होगा। इसके लिए राज्य के सांसदों के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। विधानसभा सत्र में बाल अधिकार प्रदेश की विभिन्न समस्याओं पर बात करेंगे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ठंडी सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, कार में शराब पीता रंगेहाथ पकड़ा टैक्सी ड्राइवर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News