Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के जयदीप का जलवा छाया हरियाणा में हर्षित को हराकर जीता गोल्ड मेडल

राज्य का नाम गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के सामने आ रही है बता दे कि गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के होनहार खिलाड़ी जयदीप नें 66 किग्रा भारवर्ग में फाइनल मैच के दौरान हरियाणा के मुक्केबाज हर्षित राठी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। यह उपलब्धि उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है वह भी इसलिए कि खेलो इंडिया में जीतने वाले हर खिलाड़ी को खेल के क्षेत्र में अपना सफर जारी रख कर अपना हुनर तराशने के लिए 8 साल तक, हर साल 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती है। इससे पहले भी जयदीप ने छोटी सी उम्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वे एशियाई जूनियर चौंपियनशिप में मुक्केबाजी में देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसमें 28 देशों के मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।
आपको बता दें कि हंगरी में हुई इंटरनेशनल चौंपियनशिप में भी जयदीप ने कांस्य पदक जीता था। मुक्केबाजी से विशेष लगाव रखने वाले जयदीप अपने खेल को निखारने के लिए लगातार मेहनत भी कर रहे हैं। उसी का परिणााम है कि खेलो इंडिया नेशनल चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी क्षेत्र के रहने वाले जयदीप गढ़वाल ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी लैंसडौन के भी छात्र रहे हैं उनका परिवार थलीसैंण में रहता है।

यह भी पढ़ें -  मानवता हुई शर्मसार : यहां नवजात शिशु के साथ किया ऐसा काम की आ जाएगी शर्म, जानिए पूरा मामला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News