उत्तराखण्ड
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, मौसम सामान्य होने के बाद प्रशासन ने दी राहत
उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को प्रशासन ने राहत दी है। बीते दिनों पहले पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के बाद प्रशासन ने शिवपुरी, हेंवलघाटी, तपोवन और क्यार्की के आसपास वाले क्षेत्रों में कैंपों का संचालन बंद किया हुआ था। दो सप्ताह के बाद प्रशासन की ओर से ये रोक हटा दी गई है।
पर्यटकों के लिए अच्छी खबर
कैंपाें का संचालन दोबारा शुरू होने के बाद से कैंप व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। बता दें 12 अगस्त से पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में हुई मूसलाधार बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई थी।
सुरक्षा के लिहाज से कैंप के संचालन पर थी रोक
नदियां उफान पर आने की वजह से पौड़ी पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से 31 अगस्त तक कैंपों के संचालन पर रोक लगा दी थी। कैंपों में पर्यटकों की रोक के बाद से कैंप में पर्यटकों की ऑनलाइन और ऑफ लाइन बुकिंग रद्द की गई थी।
कैंपों को पर्यटकों के लिए खोला
दो सप्ताह तक क्षेत्र में संचालित कैंपों में सन्नाटा पसरा हुआ था। जिसके बाद एक सितंबर से कैंपों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कैंपाें का संचालन दोबारा शुरू होने के बाद से कैंप व्यवसायियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।