कुमाऊँ
मंडी के लाखों रुपयों का माल रातों रात कबाड़ में भेजा, दोषियों पर हो कार्रवाई – साहू
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने मुख्यमंत्री व नैनीताल डीएम को मेल भेज कर हल्द्वानी गौला स्थित अस्थाई शमशान घाट से रातो रात कबाड़ में बेचे गये, मंडी समिति के लाखों का माल के दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।मेल के माध्यम से साहू ने अवगत कराया है कि गौला में बने अस्थाई शवदाह गृह से मन्डी समिति की लाखों रुपये की संपत्ति को नगर के अधिकारियों द्वारा कबाड़ में चोरी छुपे बनभूलपुरा के लाइन नम्बर 8 के कबाड़ी को बेचा गया जो की सरकारी सम्पत्ति की चोरी का मामला है।
साहू ने कहाँ जो माल बेचा गया उसका कोई विज्ञापन नही निकाला गया।
साथ ही मन्डी समित की संपत्ति को नगर निगम कैसे बेच सकता है,साहू ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर कठोर कानूनी कार्यवाही कर दोषी निगम के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।मेल में कहाँ गया कबाड़ बेचने वाले को नगर निगम के एक अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है मामले की शिकायत के बाद चोरी छुपे मंडी पहुंचाया गया कुछ माल।साहू का कहना है मामले ठोस कार्यवाही नही होने कांग्रेस जन उग्र आंदोलन को मजबूर होगे।