Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य खेला गया सद्भावना वालीवाल मैच

चम्पावत । देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण तथा महेश चन्द्रा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस लाईन चम्पावत में दीपावली पर्व के सकुशल सम्पन्न होने के अवसर पर जनपद चम्पावत के दोनो सर्किलों में नियुक्त पुलिस बल के मध्य एक वालीवाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें दोनो सर्किलों के सभी थानो/चौकियों/अग्निशमन केन्द्रो/पुलिस लाईन/ यातायात में नियुक्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की 04 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मैच में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की गयी। सभी खिलाडियों से परिचयोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मैच का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम अविनाश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक महोदय टनकपुर के नेतृत्व में टनकपुर टीम-1 व उप निरीक्षक मनीष खत्री थानाध्यक्ष लोहाघाट के नेतृत्वमें सर्किल चम्पावत टीम-1 के मध्य लींग मैच खेला गया जिसमें टनकपुर टीम-1 विजेता रही।

उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश, प्रभारी यातायात के नेतृत्व में सर्किल चम्पावत टीम-02 टीम तथा उप निरीक्षक दिलबर सिंह भण्डारी, चौकी प्रभारी ठूलीगाड के नेतृत्व में सर्किल टनकपुर टीम-02 के मध्य दूसरा लींग मैच खेला गया। जिसमें टीम सर्किल टनकपुर टीम-02 विजेता रही। अन्त में सर्किल टनकपुर टीम-01 व टीम-02 के मध्य फाईनल मैच खेला गया। जिसमें उप निरीक्षक दिलबर सिंह भण्डारी की टीम-02 विजयी रही। अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृतकर विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियो/कर्मचारियों को पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटीयों से समय निकालकर सदैव अपने स्वास्थ्य को फिट रखने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के मैच खेलते रहने तथा नियमित रूप से योग, प्राणायाम व व्यायाम किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर, राज्य में सियासी हलचल तेज

रिपोर्टर – विनोद पाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News