कुमाऊँ
गोपाल भाई गोस्वामी ने ऑक्सीजन प्लांट किया समर्पित
बागेश्वर। जनपद के लिए आज सौभाग्य का दिन है, बागेश्वर, निवासी गोपाल भाई गोस्वामी ने अपने पूजनीय माता-पिता की प्रेरणा से उनके ही कर-कमलों से बागेश्वर जिला अस्पताल में स्थापित कोविड केयर सेंटर को 250 एल पी एम क्षमता का आक्सीजन प्लांट सम्पूर्ण वैदिक रीति रिवाज के अनुसार समर्पित किया।
कार्यक्रम का प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत , प्रभारी मंत्री जनपद बागेश्वर अरविन्द पाण्डेय , स्थानीय विधायक महोदय चन्दन राय दास , सचिव स्वास्थ्य आदि ने वर्चुअली उद्घाटन किया, कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ,अपर जिलाधिकारी सी एस इमलाल ,सी एम ओ डां वी सी जोशी ,एस डी एम सदर योगेन्द्र सिंह सी ओ पंन्त , भाजपा महामंत्री डॉ राजेंद्र परिहार , युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ओली गोपाल गोस्वामी (सूरत से) और उनकी पुत्री आस्था गोस्वामी (यू एस ए से), रेखा गोस्वामी उनकी माता श्रीमती जमुना देवी व पिताजी किशन गिरि गोस्वामी , पान गिरि गोस्वामी नारायण गिरि गोस्वामी सन्तोष गोस्वामी , जिला सूचना केन्द्र के कार्मिकों, तहसीलदार बागेश्वर नवाजिश खलीक, अशोक लोहनी , सुरेश पाण्डेय सन्तोष फुलारा , चन्द्रशेखर द्विवेदी , युवा मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य ग़ौरव दास सभासद प्रेम सिंह हरड़िया नगर कोतवाल, नायब तहसीलदार सहित और अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दीपक मेहता
















