Connect with us

उत्तराखण्ड

घटिया डामरीकरण बन रहा है जानलेवा, कई दुपहिया वाहन सवार हुए चोटिल

अल्मोड़ा। गरुड़ कौसानी मोटर मार्ग हुआ बदहाल, 16करोड़ खर्च करने के बाद भी न रोड चौड़ीकरण हुई, और अब रोड मै डामरीकरण का कार्य शुरू होते ही उखड़ गया, जो की दोपहिया वाहन चालकों के लिये मौत को दावत दे रहा है, बिगत एक सप्ताह पूर्व कौसानी महोत्सव के लिये जिला आधिकारी महोदया भी इसी रोड से कौसानी पहुंची। लेकिन एक बार भी इस पर नजर नहीं गई फिलहाल जो भी है बहुत गलत कार्य हो रहा हैं। सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। आज पर्यटकों को महोत्सव की उतनी जरूरत नहीं जितनी रोड , स्वास्थ्य सुविधा, हैली सुविधा, और उनके बच्चो के खेलने के लिये पार्क की सुविधा, कौसानी छेत्र मै पानी की है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा घटिया डामरीकरण के लिए सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जो डामर किया बाद में जा रहा है लेकिन उखाड़ पहले जा रहा है ऐसे ही केवल धन की बर्बादी और भ्रष्टाचार की बू आती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है। तथा ग्रामीणों का कहना है कि यदि यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया। और जिन भी लोगों ने इसमें भ्रष्टाचार किया है। उनके ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे

यह भी पढ़ें -  फर्जी वेबसाइट से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, युवकों से ठगे 23 लाख, चाइना-पाकिस्तान कनेक्शन वाले 2 साइबर ठग अरेस्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News