कुमाऊँ
गौसाले में घुसकर गुलदार ने मार दी आठ बकरियां, मदद की गुहार
मुनस्यारी( पिथौरागढ़)। मुनस्यारी तहसील क्षेत्रान्तर्गत नापड़ गांव में गत रात्रि गुलदार ने गौशाले में घुसकर बेरोजगार पशुपालक प्रताप सिंह की आठ बकरियां मार दी। बकरियों के मारे जाने से बेरोजगार पीड़ित प्रताप सिंह का कहना है कि उसकी आजीविका मात्र भेड़ बकरी पालन से ही थी। अब उसके पास कुछ भी नहीं है। कुल आठ बकरियां थी, जिन्हें गुलदार मार गया। पीड़ित के पास आजीविका का अन्य कोई साधन नहीं है। उसने सरकार से इस मामले में आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है।