कुमाऊँ
सफाई कर्मियों के साथ धोखा कर रही है सरकार: बल्यूटिया
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का कहना है कि हमारे नगरीय क्षेत्रों की रीढ़ कहे जाने वाले सफाई कर्मियों के साथ सरकार धोखा कर रही है। उनका कहना है कि सफाई कर्मचारी लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेश सरकार उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार अपने ही कर्मचारियों के प्रति कितनी जवाबदेह है।
जारी विज्ञप्ति में बल्यूटिया ने कहा देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उनकी इन मांगों में ठेका प्रथा समाप्त करने, वर्ष 2015 के ढांचे में संशोधन करने, पदोन्नति का लाभ देने, मृतक आश्रितों को नौकरी देने, पेंशन योजना बहाल करने, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने, धुलाई भत्ता, टूल भत्ते में बढ़ोतरी करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इससे बड़ी विडंबना और कुछ नहीं हो सकती है कि सफाई कर्मचारी संगठन मामले को लेकर नगर विकास मंत्री बंशीधर भगत से भी मिल चुके हैं। वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली , जिस कारण अब वह पूर्ण कार्य बहिष्कार करने को मजबूर हुए हैं। जबकि 15 मार्च से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए कभी भी सफाई व्यवस्था बाधित नहीं होने दी। फिर भी सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सफाई कर्मचारियों की मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।