उत्तराखण्ड
शासन ने किये 12 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले
शासन ने 12 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिये हैं। देखिए सूची-
-अनुषा बडोला को सतर्कता सेक्टर, देहरादून से जनपद उधम सिंह नगर।
-शान्तनु पराशर को जनपद नैनीताल से पुलिस मुख्यालय।
-रीना राठौर जनपद हरिद्वार से आईआरबी द्वितीय।
-संदीप नेगी को जनपद नैनीताल से जनपद देहरादून।
-पूर्णिमा गर्ग को एसटीएफ कुमायूं परिक्षेत्र से सतर्कता सेक्टर, देहरादून।
-मनोज कुमार ठाकुर को पुलिस मुख्यालय से जनपद हरिद्वार।
-तपेश कुमार चन्द्र को जनपद अल्मोड़ा से जनपद उधम सिंह नगर।
-अनुज को सीबीसीआईडी, देहरादून से जनपद अल्मोड़ा।
-सुमित पाण्डे को जनपद पिथौरागढ़ से एसटीएफ कुमाऊं।
-अभिनय चौधरी को जनपद चम्पावत से जनपद नैनीताल।
-परवेज अली को जनपद उधम सिंह नगर जनपद पिथौरागढ़।
-संगीता को सतर्कता सेक्टर, हल्द्वानी से जनपद चम्पावत भेजा गया है।