उत्तराखण्ड
मास्क ना पहनने वालों को लेकर सरकार ने बढ़ाया जुर्माना
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मास्क ना पहनने वालों को लेकर जुर्माने को बढ़ा दिया है, बता दें इस बीच मास्क पहनने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। अब आपने मास्क नहीं पहना तो आप पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। जी हां शासन द्वारा नहीं अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत मास्क ना पहनने पर पहली बार 500 जुर्माना लगेगा। दूसरी बार भी अगर आप मास्क न पहने हुए दिखाई दिए तो 700 जुर्माना लगेगा। तीसरी बार भी इस नियम का उल्लंघन करने पर 1000 जुर्माना लगेगा। इसके अलावा अगर आप अपने मास्क को कहीं फेंकते हैं और पुलिस की नजर में आए तो आप पर 500 जुर्माना लगेगा। पुलिस जब जुर्माना लगाएगी तो 4 मास्क निशुल्क मास्क करना पहनने वाले व्यक्तियों को दिए जाएंगे। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि नियमों का पालन करें और मास्क अवश्य पहने।
















